उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊ

थारू महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ेगी अखिलेश सरकार

ayलखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती से जुड़े ओरछा गांव की थारू जनजातियों के लिए सरकार पहल कर रही है। थारू महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा और आने वाले समय में बजट की भी व्यवस्था की जाएगी। अखिलेश यादव ने यह बातें बुधवार को अपने सरकारी आवास पर थारू जनजाति की महिलाओं के जागरूकता कार्यक्रम, लखीमपुर, बहराइच में शैक्षिक जागरुकता अभियान तथा झांसी के ओरछा में महिलाओं को स्वावलंबन बनाने का एवं प्रशिक्षण देने के लिए जागरुकता बस रवाना करने के बाद कही।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पति-पत्नी साथ रहे तो काम अच्छा होता है और जब काम अच्छा होता तो परिणाम भी बेहतर दिखाई देता है। थारू जनजातियों के लिए महोत्सव और प्रदर्शनी लगाई जायेगी प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बनने के लिए योजनाओं पर गम्भीरता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने थारु महिलाओं के लिए काम कर रहे बहराइच और खीरी के डीएम, जो पति-पत्नी हैं, के द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहनीय करते हुए कहा कि थारू जनजातियों के लोग जंगलों में रहते हैं, वह इस तरक्की के दौर में कैसे आगे आएं इसके लिए हमें सोचना होगा। प्रदेश सरकार इसके प्रति गम्भीर है कुछ अड़चनें हंै जिसका हल निकाला जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव, राजेंद्र चैधरी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button