
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोट्र्स कांप्लेक्स में रविवार को हुए थॉमस कप टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जापान ने मलेशिया को मात देकर पहली बार खिताबी जीत हासिल की। जापान ने थॉमस कप के फाइनल में पहली बार प्रवेश किया और चैम्पियन बना। जापान की टीम ने पांच बार की चैम्पियन मलेशियाई टीम को 3-2 से मात देकर इतिहास रच दिया। सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबले हारने वाली चीन और इंडोनेशिया की टीमों को कांस्य से संतोष करना पड़ा।