राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

थॉमस कप : तीसरे स्थान पर रही भारतीय टीम

20 thomas cupनई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को थॉमस कप के ग्रुप मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 3-2 से हरा कर सम्मानजनक विदाई ली। ग्रुप सी में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही। आर.एम.वी. गुरुसाईदत्त भारत के लिए संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने दिन का आखिरी मैच जीत भारत के विजय को सुनिश्चित कर दिया। इससे पहले भारत और जर्मनी अपने दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर थे। गौरतलब है कि भारत और जर्मनी पहले ही मलेशिया और दक्षिण कोरिया से हारकर क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके थे। दिन के पहले एकल वर्ग के मैच में किदांबी श्रीकांत ने जर्मनी के मार्क ज्वीबलर को 21-18 18-21 21-18 से हराया। इसके बाद युगल मुकाबले में हालांकि भारत को हार का सामना करना पड़ा। सुमित रेड्डी और मनु अत्री को माइकल फुच और जोहांस स्कोटलर ने 21-15 21-6 से हरा दिया। दूसरे एकल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम के कप्तान पारुपल्ली कश्यप भी डीटर डोमके के खिलाफ अपना मैच 21-23 21-14 14-21 से हार गए। दूसरे युगल मुकाबले में लेकिन अक्षय देवालकर और प्रणव जेरी चोपड़ा की जोड़ी ने भारत को जीत दिलाकर मुकाबले में वापस ला दिया। उन्होंने पीटर केसबॉयर और जॉस जुरवॉने को 21-9 17-21 21-19 से हराया। जर्मनी के खिलाफ आखिरी एकल वर्ग के मैच में गुरूसाईदत्त ने जीत दर्ज कर भारत को ग्रुप में तीसरा स्थान दिला दिया। इधर भारतीय महिला टीम उबेर कप का क्वॉर्टर फाइनल गुरुवार को खेलेगी।

Related Articles

Back to top button