![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/1482467810.jpeg)
![_1482467810](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/1482467810-300x300.jpeg)
इतना ही नहीं इतने बड़े डायरेक्टर ने अपने ड्राइवर के साथ बैठ कर ये फिल्म देखी। ये डायरेक्टर और कोई नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन हैं। राकेश रोशन ने अपने पारसी दोस्त फिल्म निर्देशक शांति से 60 सीटों वाले इस थिएटर की सारी टिकटें खरीद लीं।
इसके बाद राकेश और उनके ड्राइवर ने साथ बैठकर दंगल देखी। उन्होंने ये फिल्म खंडाला के एक हॉल में देखी। फिल्म देखने के बाद राकेश रोशन ने दंगल और आमिर की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की।
राकेश रोशन ने लिखा, ‘आमिर, बेमिसाल दंगल की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, अभी काफी कुछ सीखना है। राकेश रोशन खुद भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं लेकिन उनका मानना है कि अब भी उन्हें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।