राष्ट्रीय
दंतेवाड़ा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, 1 जवान घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए। इस घटना में एक पुलिस जवान भी घायल हुआ है। राज्य में नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा पर पुंगार पहाड़ी के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया। अवस्थी ने बताया कि पुलिस को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के बाद जिला पुलिस बल, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त गश्ती दल को रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि जब दल पुंगार पहाड़ी के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में एक पुलिस जवान को गोली लगी और वह घायल हो गया। बाद में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।