स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉलिंग कर ”फंसे” शिखर धवन

dhawan-1433830386नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन दिल्ली टेस्ट में बॉलिंग कर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वे बैटिंग को लेकर नहीं बल्कि बॉलिंग को लेकर चर्चा में आ गए हैं। 
 
दरअसल, धवन की बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध पाया गया। जिसके बाद अब वे आईसीसी के नियमों के तहत जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा। 
 
हालाकि तब तक धवन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। 14 दिनों के भीतर शिखर धवन को जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। आईसीसी की ओर से इस संबंध में बीसीसीआई को अवगत करा दिया गया है। 
 
आपको बता दें कि दिल्ली टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन ने बॉलिंग की थी और तीन ओवर में उन्होंने कुल नौ रन दिए थे। चूंकि शिखर धवन नियमित तौर पर बॉलिंग नहीं करते हैं, ऐसे में उन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
 
उल्लेखनीय है टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से जीती है।

 

Related Articles

Back to top button