दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति जुमा से करेंगे मुलाकात
प्रिटोरिया। अफ्रीकी महाद्वीप के देशों के साथ संबंध बढ़ाने के मकसद से अपनी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए हैं । दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान मोदी राष्ट्रपति जैकब जुमा और उप राष्ट्रपति क्रिल रामाफोसा से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के प्रिटोरिया पहुंचने पर ट्वीट किया, ‘इतिहास के कदमों पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अफ्रीकी दौरे के दूसरे चरण में प्रिटोरिया पहुंचे। ‘ उन्होंने लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों की मंत्री निकोआना मशाबाने तथा लघु उद्योग मंत्री लिंदिवे जुलु ने दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया।’
इससे पहले पीएम मोदी की मोजांबिक यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें मोजांबिक से दालों की खरीद पर हुआ समझौता भी शामिल है। इस समझौते के तहत पहले साल में यानी 2016-17 में भारत मोजांबिक से एक लाख टन अरहर दाल आयात करेगा। भारत और मोजांबिक को अच्छा सहयोगी बताते हुए पीएम ने कहा था कि मोजांबिक जो भी चाहता है, वह भारत में उपलब्ध है। पीएम ने मोजांबिक में निवेश करने वाले भारतीयों के लिए एक बुकलेट भी जारी की थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष दोनों देशों को करीब लाया है। पीएम ने यह भी कहा कि मोजांंबिक की आजादी के मजबूत समर्थकों में भारत शामिल था। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह भविष्य में दोनों देशों (भारत और मोजांबिक) के बीच मजबूत संबंध चाहते हैं। उन्होंने इस दौरान उम्मीद जताई कि न्यूसी के नेतृत्व में भारत के उद्योगपतियों को बेहतर माहौल मिलेगा।