दक्षिण अफ्रीका हो सकता है IS का अगला निशाना

एजेंसी/ केपटाउन। अमेरिकी खूफिया विभाग ने दक्षिण अफ्रीका सरकार को को इस्लामिक स्टेट यानी आइएस द्वारा संभावित आतंकी हमला करने की योजना की जानकारी दी है। अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीकी सरकार को अलर्ट करते हुए कहा है कि इस्लामिक स्टेट आइएस दक्षिण अफ्रीका के कई बड़े शहरों में आतंकी हमला करने की योजना बना रहा है।
जानकारी के मुताबिक अमेरिकी खुफिया विभाग को जानकारी मिली थी कि आइएस के आतंकी दक्षिण अफ्रीका में अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकी हमला कर सकते हैं और इसके लिए वो जोहानसबर्ग और केपटाउन के शॉपिंग मॉल या सार्वजनिक जगहों को निशाना बना सकते हैं।
अमेरिका द्वारा अलर्ट जारी होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता क्लेसन मोनयेला ने बयान जारी कर कहा कि दक्षिण अफ्रीकी सुरक्षा एजेंसी अपने और अमेरिका नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले साल भी अमेरिका ने इसी तरह की चेतावनी चारी की थी लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं हुई।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक अमेरिका समय-समय पर अपने नागरिकों को दुनियाभर में संभावित आतंकी हमले से आगाह करता रहता है।