![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/Capture-21.png)
यह भी पढ़े: सोशल मीडिया तक पहुंच गया दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा!
इसमें दो नागरिकों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया है। फिलहाल इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके पास से एक ग्रेनेड और पांच कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक अन्य आतंकी भी घायल हुआ है, लेकिन वह भागने में सफल रहा।
यह भी पढ़े: 55 लाख कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, कैबिनेट ने 7वें वेतन आयोग को दे दी मंजूरी
सूत्रों ने बताया कि मारे गए पुलिसकर्मी की शिनाख्त महमूद व नागरिक की नवाज ए मीर के रूप में हुई है। एक अन्य नागरिक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। मारा गया आतंकी साकिब गनेई था। घटना के बाद बाजार में भगदड़ मच गई। खुली दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई। सूचना पाकर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया।
कुलगाम जिले में ही पिछले दिनों आतंकियों ने कैश वैन पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों तथा बैंक के दो सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी थी। दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को देखकर जेके बैंक की शोपियां तथा पुलवामा जिले में 40 शाखाओं से कैश लेन देन रोक दिया गया है।