
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया है। आतंकी हमले की ये घटना 22-23 फरवरी की रात को हुई है।
सेना के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक सेना के काफिले के पर हमले के बाद हुई जवाबी कार्रवाई के दौरान एक स्थानीय महिला की मौत हुई है। मृत महिला की पहचान तजा पत्नी गुलाम मोहम्मद मीर निवासी शोपियां के रूप मेें हुई है।
आतंकी हमले के बाद से ही पूरे इलाके को घेर कर सेना के जवानों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि आतंकी आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं जिसके कारण इस पूरे इलाके को सील करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।