दक्षिण कैरोलिना में बाढ में सात की मौत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
चार्ल्सटन: अमरीका के दक्षिण कैरोलिना में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ में सात लोगों की मौत हो गई है । मध्य दक्षिण कैरोलिना के कुछ हिस्सों में कल 45 सेंटीमीटर से भी अधिक वर्षा हुई । दक्षिण कैरोलिना की गर्वनर निक्की हेली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में कोंगारी नदी 1936 के बाद से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । उन्होंने ने कहा ‘‘ हमारा लक्ष्य सभी को बचाना है ।अगर आप अपने घर में है तो वहीं रहिए , बाहर देखने के लिए कुछ नहीं है ।’’अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश से आई बाढ में दक्षिण कैरोलिना में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि उत्तरी कैरोलिना में दो लोगों की मौत हुई है ।कोलंबिया के स्कूल और कॉलेजों में सोमवार को कक्षाएं रद्द कर दी गई है । अधिकारियों ने नागरिकों को असुरक्षित सड़कों पर ना चलने की सलाह दी है । शनिवार को पुलिस के पास 754 इंमरजेंसी फोन आए है जिनमें से अधिकतर वाहन दुर्घटना के है । राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दक्षिण कैरोलिना में आपातकाल की घोषणा की है और तुरंत फंड मुहैया कराने को कहा है ।