दक्षिण कोरिया में होती है ये अजीबोगरीब चीजें, जानकर चौक जायेंगे आप
दक्षिण कोरिया के लिए कहा जाता है कि यहां के लोग अंधविश्वास वाले हैं लेकिन साथ ही वे तकनीकी के साथ अपडेटेड है और 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग इंटरनेट यूज करते हैं. उन्होंने अपनी पुरानी परंपराओं को जीवित रखा है. हालांकि फिर भी कुछ चीजें ऐसी है जो कि दुनिया के अन्य हिस्सों से दक्षिण कोरिया को अलग बनाती है. आइए यहां जानते हैं दक्षिण कोरिया की अनोखी बातें जो यहां काफी नॉमर्ल है…
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सरकार 500 डॉलर का स्पेशल क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराती है ताकि चिकित्सकीय मदद मिल सके. प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए पार्किंग में खास जगह होती है और साथ ही सबवे में गुलाबी रंग की अलग सीट्स होती है ताकि लोगों को पता चल सके कि यह प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए है.
पुरुषों को मेकअप करना पसंद
दक्षिण कोरिया के पुरुषों को मेकअप करना पसंद है. 20 फीसदी से भी ज्यादा कोरियाई पुरुष रोज मेकअप करते है. वे साल में तकरीबन 900 मिलियन यूएस डॉलर इस पर खर्च करते है और यह आकड़ें दुनिया में पुरुषों द्वारा कुल उपयोग की जानी वाली मेकअप की कीमत का 25 प्रतिशत है.
कपल्स की एक जैसी ड्रेस
दक्षिण कोरियाई कपल्स एक जैसी ड्रेस पहनते हैं ताकि दूसरों को पता चल सके कि वे डेट कर रहे हैं. यहां की स्थानीय दुकानों में ऐसे पेयर्ड ड्रेसेस मिल जाएंगे जो कि कपल्स के लिए डिजाइन किए गए हैं.
हैंगआउट
दोस्तों के साथ हैंगआउट या गेट टूगेदर के लिए दक्षिण कोरियाई लोगों को रेस्टोरेंट या बार जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. वह कन्वेनियन्ट स्टोर्स पर भी यह काम कर सकते हैं. किसी भी स्ट्रीट कॉर्नर पर ऐसी जगह आसानी से मिल जाएगी और सबसे खुशी की बात उनके लिए यह होती है कि यहां कम कीमत पर एल्कोहल बेची जाती है.
ब्लड ग्रुप
दक्षिण कोरिया के लोग अपना ब्लड ग्रुप जानते हैं और उसे पर्सनैलिटी से जोड़ते हैं. कई किताबें और लेख इस बात को साबित करने के लिए छपी है कि दो अलग ब्लड ग्रुप के लोगों के बीच कम्पैक्टेबिलिटी कैसी होती है और लोग उन लोगों के साथ डेट करते हैं जो कि ब्लड ग्रुप के हिसाब से कम्पैक्टिबल हों.