दक्षिण चीन सागर के ऊपर उड़ता पाया गया अमरीकी बमवर्षक, चीन ने जताया विरोध

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाशिंगटन:अमरीकी सेना का एक बी-2 बमवर्षक विमान दक्षिण चीन सागर के उपर उड़ता पाया जाने पर बीजिंग ने कड़ा विरोध जताया है । चीन दक्षिण चीन सागर पर अपने अधिकार का दावा करता है । पेंटागन ने कहा कि बी-2 बमवर्षक का दक्षिण चीन सागर में चीन के कृत्रिम द्वीप के दो समुद्री मील के भीतर उड़ना अनजाने में हुआ । पेंटागन ने यह भी कहा कि उसने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं । यह घटना कथित तौर पर पिछले सप्ताह हुई जब पेंटागन ने कहा कि दो बी-2 बमवर्षक क्षेत्र में एक नियमित अभियान पर गए थे।पेंटागन के प्रवक्ता कमांडर बिल अर्बन ने कहा, ‘‘इस अभियान के लिए 12 समुद्री मील के भीतर उड़ान भरने का कोई इरादा नहीं था ।’’ अर्बन ने कहा कि चीन ने हालिया अभियान के उड़ान पथ के बारे में चिंताएं जाहिर की हैं । हम मामले पर गौर कर रहे हैं । अमरीका चीन द्वारा इस विवादित समुद्र में कृत्रिम द्वीप बनाने को लेकर गंभीर है और उसने हाल के कुछ महीनों में बी-52 बमवर्षक इनमें से कुछ संरचनाओं के आसपास उड़ाए हैं । इसके साथ ही उसने एक मिसाइल विध्वसंक भी पानी पर तैराया ।