अन्तर्राष्ट्रीय
दक्षिण लीबिया में आईएस की मौजूदगी के लिए पूर्वी सेना जिम्मेदार
त्रिपोली : संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाली लीबिया सरकार ने शनिवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से सेना प्रशिक्षण केंद्र पर हुए हमले के बाद कहा है कि दक्षिण लीबिया में आईएस की मौजूदगी के लिए पूर्व में स्थित सेना जिम्मेदार है। सरकार ने एक बयान में कहा, सरकार द्वारा दक्षिण लीबिया में आईएस के खात्मे और स्लीपर सेल्स पर कार्रवाई के बाद इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के लिए पूर्वी सेना के कमांडर हफ्तार जिम्मेदार हैं। सरकार ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना भी प्रकट की हैं। आईएस ने शनिवार को दक्षिणी लीबिया के सबसे बड़े शहर सभा में सेना केे प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया था जिसमें 9 लोगों की मौत हो गयी थी।