अपराध

दफनाने के बाद दोवारा कब्र से निकला गया इस लड़की का शव, वजह जानकर आपकी भी रूह काँप उठेगी

हमारे देश में आये दिन लड़कियों के साथ बलात्कार ,हत्या ,छेड़खानी जैसे मामले सामने आते रहते है जिन्हें देखने के बाद ऐसा लगता है की हमारी कानून व्यवस्था भी अब हमारे देश के बेटियों की रक्षा नहीं कर पा रही है |जिस तरह से आये दिन मासूम बच्चियों और लड़कियों के साथ हैवानियत की खबरे सुनने को मिलती है उससे तो यही लगता है की हमारे देश में बेटियां कही भी सुरक्षित है ही नहीं |आज एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है मौदहा नगर छेत्र से जहाँ एक युवती के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में जानकर आपकी भी रूह काँप उठेगी |

बता दे ये मामला मौदहा निवासी 25 वर्षीय सायमा सोनू पुत्री स्व. इस्तेखार का है जो की मौदहा के करवी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी।अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस युवती ने 27 अप्रैल 2018 की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी फिर पुलिस ने उसका शव हिरासत में ले लिया जिसके उपरांत उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया और फिर उसके शव को मौदहा में लाकर दफ़न कर दिया गया |

वही उसके आत्महत्या करने के इतने दिन के बाद एक बार फिर से उसके हत्या पर उसके घर वालों को शक है और ऐसा कहा जा रहा है की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जिनकी मृत्यु 27 अप्रैल 2018 की शाम फांसी लगाकर होना बताया गया वही मृतका के भाई इस्लामुददीन (धर्मेन्द्र) की मानें तो उसने उसी दिन कोतवाली में बहन की हत्या की शंका जाहिर करते हुए कोतवाली करवी में दो युवको के विरूद्ध नामजद तहरीर सौंपी थी। लेकिन कोतवाली प्रभारी ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने के बजाय आत्महत्या का मामला दर्ज मामला रफादफा कर दिया था।

मृतका के भाई को अपनी बहन की हत्या की जाने की आशंका है जिसके वजह से वो लगातार प्रयास कर रहा था की उसकी बहन को इंसाफ मिले और इसीलिए वो हार नहीं माना और पुलिस स्टेशन जाकर बार बार ये कहता रहा की उसकी बहन ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गयी है |

जिसके बासद इस्लामुददीन के लगातार प्रयास के बाद चित्रकूट जिलाधिकारी विशाख अय्यर द्वारा कब्र खुदवा कर शव के दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश कोतवाली मौदहा पुलिस को दिए। जिसके चलते पुलिस क्षेत्राधिकारी मौदहा, एसडीएम मौदहा और सीएचसी अधीक्षक डा. अनिल सचान की मौजूदगी में मृतका के कब्र खुदवाकर शव को दोबारा से बाहर निकलवाया और फिर उसका दोबारा से पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर ले जाया गया।

जानकारी के लिए बता दे मृतका के भाई ने करवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संविदा कर्मी के पद पर तैनात जुनैद (काकू) और शनि पर हत्या के आरोप लगाते हुए उसकी बहन के साथ बलात्कार किये जाने की भी शंका जाहिर की है। भाई का आरोप है कि जुनैद के पिता सीएमओ कार्यालय में बड़े बाबू के पद पर तैनात हैं और वो खुद को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है |

मृतका के भाई के मुताबिक इन लोगो ने उसकी बहन के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी और बड़े पद पर होने का फायदा उठाते हुए उन लोगो ने उसकी बहन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गडबडी करवा दी है जिसके वजह से उसने दोबारा पोस्ट मार्टम करने की मांग की है जिसके बाद जो भी सच्चाई है वो सामने आ जाएगी |

Related Articles

Back to top button