राष्ट्रीय

दयानिधि मारन से सीबीआई ने 7 घंटे तक की पूछताछ

dayanidhi_maranनई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूर्व दूरसरंचार मंत्री दयानिधि मारन से चेन्नई में उनके बोट-हाउस आवास पर भारत संचार निगम लि़ की उच्च डाटा संप्रेषण क्षमता वाली 300 से अधिक लाइनों के कथित इस्तेमाल के मामले में उनसे पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों के अनुसार मारन 11 बजे जांच एजेंसी के मुख्यालय पर पहुंचे थे। मामले की जांच कर रहे सीबीआई के विशेष कार्यबल के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। सूत्रों ने कहा कि मारन को सोमवार को ही हाजिर होना था पर वह उस दिन नहीं आए। उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी लगायी थी। मंगलवार को उनकी यह अर्जी मंजूर कर ली गयी। इससे पहले अदलात ने इसी मामले में गिरफ्तार सन टीवी के तीन अधिकारियों को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया था। इनमें मारन के अतिरिक्त प्रावेट सेके्रटरी वी गौतमन, मुख्य तकनीकी अधिकारी एस कन्नन और बिजली मकैनिक एलएस रवि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button