राष्ट्रीय

दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या का मामला : SHO सस्‍पेंड, मामले की जांच STF को सौंपी गई

darbhanga-engineers-murder-case_650x400_51451203819पटना: दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के मामले में बहेड़ा थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। मामले की जांच एसटीएफ़ को सौंप दी गई है।

कल शिवरामपुर गांव में दोनों इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों BSc-C&C Joint Venture Ltd नाम की कंपनी के लिए काम करते थे। इस कंपनी को इलाक़े में सड़क बनाने का ठेका मिला है। हफ़्ते भर पहले ही दोनों इंजीनियरों से रंगदारी मांगी गई थी।

रंगदारी की मांग के बाद कंपनी ने पुलिस को सूचना भी दी गई थी। शुक्रवार शाम तक कंपनी के ऑफिस के आगे पुलिस बल तैनात था, जिसे शुक्रवार शाम ही हटा लिया गया। हालांकि पुलिस को वहां से हटाने की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस के हटाए जाने के अगले ही दिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिससे पता चलता है कि उनके हौसले कितने बुलंद हैं।

पुलिस उपाधीक्षक दिलनवाज खान ने बताया था कि दरभंगा-कुशेश्वर स्थान उच्च पथ पर शिवम चौक के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो अभियंताओं ब्रजेश कुमार और मुकेश कुमार की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद इन दोनों अभियंताओं को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button