उत्तर प्रदेश

दरोगा भर्ती पेपर लीक मामले में रिपोर्ट दर्ज, एसटीएफ को जांच सौपी

– सूबे में स्थगित की गयी आनलाइन लिखित परीक्षा 

लखनऊ। पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित करने वाली सब इंस्पेक्टरों की आन लाइन लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना की जांच एसटीएफ को सौंपी गयी है। एसटीएफ ने पेपर लीक कांड को लेकर पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी है। आई जी लोक शिकायत बी एम मीना ने बताया कि सिविल पुलिस के सब इस्पेंक्टरों की भर्ती को लेकर परीक्षा मंगलवार और बुधवार को होनी थी। बीती रात इस परीक्षा में प्रश्न पत्रो  के उत्तर लीक हो गए थे। इसकी शिकायत विभाग में आने के बाद लिखित आन लाइन परीक्षा तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दी गयी है। श्री मीना ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने के बाद पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने परीक्षा निरस्त करने के आदेश देने के साथ साथ इस घटना की विवेचना एसटीएफ से कराने का निर्णय लिया है।

इस मामले की पुलिस में मुख्य अपराध संख्या 01/ 66 आई0टी0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसटीएफ ने इस मामले की विवेचना प्रारम्भ कर दी है। रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी है। उन्होने कहा कि परीक्षा की सुचिता बनी रहे और पूरी तरह पारदर्शिता रहे इसलिए एसटीएफ से जांच करायी जाएगी। इस मामले में जहां भी पेपर लीक होने की बात पता चलेगी उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने एक सवाल के उत्तर में कहा कि पेपर किस जिले में लीक हुआ या लखनऊ में लीक हुआ इसके पीछे कौन कौन लोग हैं यह विवेचना का विषय है। श्री मीना ने कहा कि दुबारा लिखित परीक्षा की तिथि के बारे में सीधे अभ्यार्थियों के फोन ई मेल आदि पर बताया जाएगा।

Related Articles

Back to top button