मनोरंजन

दर्शकों को चौंकाएगा शाहिद कपूर का राजसी लुक

मुंबई : संजय लीला भंसाली एक ऐसे निर्देशक हैं जो अपनी फिल्मों में कलाकारों को एक अलग अंदाज़ में पेश करते हैं। खासतौर पर उनका लुक चौंकाने वाला रहता है। अभी हाल ही पद्मावती के रूप में दीपिका पादुकोण का लुक लोगों के सामने आया, लेकिन यह अभी थमेगा नहीं। अब बारी है शाहिद कपूर की, जिन्होंने फिल्म पद्मावती में महारावल रतन सिंह के लुक में आने के लिए चार महीने तक कड़ी मेहनत से तैयार किए गए राजसी लुक को धारण किया और एक जाबांज़ राजपूत राजा के रूप में सामने आए।
असली राजसी लुक तो परदे पर नज़र आएगा, पर तस्वीर कहती है कि शाहिद का शाही लुक राजपूतों की गरिमा के अनुसार उभरकर आ रहा है जिसमें दिल्ली के डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला की मेहनत लगी है और राजस्थान के जैविक फैब्रिक पर 22 स्थानीय कारीगरों द्वारा किया गया बूटेदारी का काम। कपड़ों के रंग भी आकर्षक हैं जो भारतीय राजपूत राजा के राजसी रूप में चार चांद लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button