दलालों के शोषण से निजात दिलाने को राशन डीलरों का प्रदर्शन
सम्भल: राशन डीलरों ने दलाल किस्म के लोगों के शोषण से निजात दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। मंडलायुक्त को शोषण की कहानी बयां करते हुए ज्ञापन सौंपा। बुधवार को शहर एवं कस्बा सिरसी के राशन डीलर एकत्र होकर तहसील दिवस में जनता की फरियाद सुन रहे मंडलायुक्त के समक्ष पहुंचे। मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जुलाई माह से ईपोश मशीन द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में टैक्निकल दिक्कत आने के कारण राशन वितरण में दिक्कतें आ रही हैं। जिसका फायदा दलाल किस्म के लोग उठा रहे हैं। उपभोक्ताओं को भड़काकर राशन डीलरों के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने पर आमदा हो जाते हैं।
इतना ही नहीं हफ्ता वसूली का भी दवाब बनाते हैं। जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण नहीं हो पा रहा तथा राशन डीलरों को जान व माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने शोषण से निजात दिलाने के लिए मांग की तथा अपनी मांगों की पूर्ति के लिए प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर नफीसुददीन, धर्मेंद्र अग्रवाल, अरशद, अब्दुल कासिम, मंसूर, सतपाल, जुबैर, मुमताज, नीतू, वासुदेव, शगुफ्ता नाहिद, प्रदीप, नीरज कुमारी, नवीन, फरमान आदि मौजूद रहे।