ज्ञान भंडार

दलालों ने किसानों की जमीन का लाखों रुपया हड़पा, पीड़ितों ने लगाई एसपी से गुहार

raigarhकोरबा. छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले में भोले भाले आदिवासी किसानों को जमीन दलाल रोज ठगने का काम कर रहे हैं. अपनी जमीन देने के बाद इन किसानों को न तो नौकरी मिली और न ही जमीन का मुआवजा मिल पाया है.

घरघोड़ा के भूमाफिया पियूष मित्तल, गोविंद मित्तल, गोसाई राम व पिन्द्रो साहू ने 4 किसानों से 40 लाख रुपये की ठगी कर ली. किसानों की रकम बैंक से अपने खाते में नेट बैंक की जरिए ट्रांसफर कर ली और बदले में न तो जमीन भी नहीं दिया गया.

किसानो ने अब ठगबाजों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसपी से न्यायg की गुहार लगाई है. ठगी के बाद तीन साल से किसान अपने रकम के लिए चक्कर काट रहे हैं

बिच्छीनारा के बुधुराम से 7 लाख, बिच्छीनारा के बिहारीलाल से 9 लाख, सुधराम से 6 लाख रुपये अकेले पियूष मित्तल ने ठग लिए. इसके अलावा उसतराम चौहान से गोविंद मित्तल और दो अन्य ठगों ने 10 लाख रुपये ठगे. अब पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है.

दरअसल पहले तो आरोपियों ने इन किसानों की जमीन बिकवाई और कहा कि मुआवजे का साथ नौकरी दी जाएगी. लेकिन जब पैसा आया तो सबकुछ हड़प लिया.

Related Articles

Back to top button