दलितों के दमन पर जुटी भाजपा सरकार : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
अम्बाला : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अम्बाला मंडल के साहा में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना की अध्यक्षता में आयोजित दलित सम्मेलन में समाज के लोगों व प्रदेश भर से जुटे समाज के नेताओ से रूबरू हुए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कि दलित प्रेम की पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण कांग्रेस के 10 साल के शासन काल में बतौर सरकार के मुखिया उनका पूरा फोकस दलित समाज के लिए कल्याणकारी योजना बनाने और लागु करने पर रहा।
हमने देखा कि दलित समाज के अधिकतर लोग गरीबी रेखा से निचे हैं व उन्हें आवास, पेयजल एवं बच्चों की शिक्षा जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। 7 अक्टूबर 2007 को झज्जर रैली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने गरीबी रेखा से नीचे आने वाले प्रत्येक परिवार को 100-100 गज के आवासीय प्लाट हमारी सरकार के फैसले के अनुसार मुफ्त में देने की घोषणा की। 2014 तक उपरोक्त घोषणा पर अमल करते हुए प्रदेश के 382000 परिवारों को कब्जा दे दिया गया व हर प्लॉटधारी को गृह निर्माण के लिए 91 हजार रुपए की राशि देनी शुरू की ।