उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

दलितों के मुद्दे पर आज अमित शाह का ‘डैमेज कंट्रोल’ प्लान

shah-dalitलखनऊ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में हैं, वे आज सुबह एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं. कार्यक्रम के अनुसार भाजपा अध्यक्ष आज काकोरी से राष्ट्रवाद का बिगुल फूंकेंगे. भाजपा पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है, इसी के तहत आज वे काकोरी में ‘आजादी 70, याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस मौके पर वे रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खा और राजेंद्र लाहिड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद तिरंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे. खबर है कि इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह सांसद कौशल किशोर के आवास पर दोपहर का भोजन करेंगे. इस भोज में बड़ी संख्या में दलितों को आमंत्रित किया गया है. इसे एक तरह से दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के बीच भाजपा का ‘डैमेज कंट्रोल’माना जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गौरक्षा को लेकर देश में दलित के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया है, उससे दलित भाजपा से खिन्न हो गये हैं , जिसका फायदा उठाने में बसपा जुटी है. आज अमित शाह दलितों को एक बार फिर यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी नहीं है.

Related Articles

Back to top button