एजेन्सी/ दलितों को साधने की मुहिम में जुटी मोदी सरकार संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर से जुड़ी यादों को सहेजने के लिए जल्द पंच तीर्थ की घोषणा करेगी। इसके तहत अंबेडकर के जन्मस्थान महू, अध्ययन के दौरान लंदन में इस्तेमाल किए गए मकान, दिल्ली प्रवास के दौरान अलीपुर स्थित मकान, नागपुर में दीक्षा हासिल करने और महानिर्वाण से जुड़े मुंबई स्थित चैत्य भवन को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेगी।
अंबेडकर के जन्म दिवस से पंचायती दिवस तक की अवधि को ग्रामोदय से भारत उदय के रूप में मना रही भाजपा ने एकता और अखंडता पर अंबेडकर की सोच के सहारे राष्ट्रवाद का भी अलख जगाने की योजना बनाई है।
आगामी 14 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच तीन चरणों में होने वाले कार्यक्रम में भाजपा लोगों के सामने एकता और अखंडता पर अंबेडकर की सोच को भी सामने रखेगी। इसके अलावा इन कार्यक्रमों के जरिये मेादी सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रचार प्रसार की भी तैयारी की गई है।