उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

दलित की बेटी करती है दौलतवालों के काम: मुलायम स‌िंह

mulayam-singh-yadav-5651eefc3eaf5_exlपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर सीधा हमला किया। कहा, मायावती खुद को दलित की बेटी बताती हैं, लेकिन धनवानों के, ऊंचे लोगों के ही काम करती हैं।

उन्होंने ही 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा नहीं मिलने दिया। इसके चलते इन जातियों की तरक्की प्रभावित हुई। मुलायम राजधानी स्थित सपा मुख्यालय में 17 अति पिछड़ी जातियों के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, मैं अखिलेश यादव से कहूंगा कि अति पिछड़ी जातियों के लिए जितना भी संभव है, उनका हक दें।

मुलायम ने कहा कि हम इन अति पिछड़ी जातियों को दलित का दर्जा देना चाहते थे। इसके लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन मायावती के कहने पर इसे खारिज कर दिया गया।

हमने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से बात की। वे न बोले, न माने और प्रस्ताव निरस्त कर दिया। नतीजा सामने है, कांग्रेस चुनाव हार गई, भाजपा की सरकार बन गई। यदि भाजपा सरकार ने भी इन अति पिछड़ी जातियों को दलितों का दर्जा न दिया तो उसका हाल भी कांग्रेस जैसा होगा।

 
 

Related Articles

Back to top button