राजनीति

दलित भाई-बहनों के सपनों को करेंगे पूरा: अमित शाह

 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को एससी-एसटी एक्‍ट पर कहा, हम अपने दलित भाईयों और बहनों को नए भारत का निर्माता बनाने के लिए प्रयास जारी रखेंगे। हम उनके आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करेंगे। अपने संबोधन के अंत में उन्‍होंने ‘जय भीम जय हिंद’ कहा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित सांसदों से मुलाकात की थी, भाजपा दलितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। शाह ने दलित मुद्दे के जरिए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और कहा, प्रधानमंत्री की निंदा करने वाली कांग्रेस वही पार्टी है जिसने डॉक्‍टर अंबेडकर को एक नहीं बल्‍कि दो बार हराया था। सेंट्रल हॉल में उनका पोट्रेट न लगे इसके लिए उन्‍होंने तमाम बहाने बनाए। उन्‍हें भारत रत्‍न मानने से इंकार किया। उनकी नकारात्‍मक राजनीति को भारत देखता आ रहा है।

शाह ने कहा कि हम दलितों की जिंदगी बदलने की कोशिश कर रहे हैं। हम बाबा साहब के सपनों को साकार करेंगे। उन्‍होंने आगे कहा, दलितों पर राजनीति के कारण करोड़ों निर्दोष पीड़ित हैं। ये पार्टियां अपनी गलतियों के लिए दलित भाई बहनों से माफी मांगती है। एससी-एसटी उत्‍पीड़न रोकथाम विधेयक 2015 के जरिए एनडीए सरकार वास्‍तव में कानून के प्रावधानों को मजबूत बनाना चाहती है।

Related Articles

Back to top button