दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ एआईओसीडी की हड़ताल
दिल्ली:दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ एआईओसीडी द्वारा किए गए देशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर राष्ट्रीय राजधानी के 12,000 से अधिक दवा दुकानदार भी हड़ताल में शामिल हो गए हैं। बुधवार को दिल्ली रिटेलर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स केमिस्ट्स एसोसिएशन ने यह बात कही । दवाओं की अवैध ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ केंद्र से कार्रवाई की मांग करते हुए ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) ने हड़ताल का आह्वान किया है , रिटेलर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स केमिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप नांगिया ने बताया, ‘अस्पतालों के बाहर स्थित कुछ दुकानों को छोड़कर दिल्ली में दवा की सभी दुकानें आज बंद हैं। ‘ इससे पहले, एआईओसीडी अध्यक्ष जेएस शिंदे ने कहा था कि इंटरनेट के जरिए दवाओं की बिक्री को नियमित करने की सरकार की पहल का वे पुरजोर विरोध करते हैं। दिल्ली के साथ ही इस ओर चेन्नई में भी दवा विक्रेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।