ज्ञान भंडार

दवा मंडी में दिनदहाड़े कारोबारी की गोली मार कर हत्या

एजेन्सी/  gun-tiराजधानी पटना में अपराधियों ने फिर एक बार फिर से कहर बरपाया है. पटना के भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने एक व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना शहर के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड में हुई जहां अपराधियों ने दवा कारोबारी अनिल सिंह को गोली मार दी. गोली लगने से कारोबारी अनिल वहीं गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोविंद मित्रा रोड जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया है को बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी के रूप में जाना जाता है.

दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. अपराधी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ी आसानी से निकल भागे. घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी मामले की तफ्तीश कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button