दांतों का कमजोर कर रही हड्डियों की दवा : शोध
चंडीगढ़ : अगर आप हड्डियों की बीमारी से पीड़ित हैं और दवा का सेवन कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। एक शोध में खुलासा हुआ हैं कि दवा के सेवन से आपके दांत कमजोर हो सकते हैं। पीजीआई चंडीगढ़ के शोध में यह जानकारी सामने आई है। 100 में से 13 मरीजों को यह दिक्कत पेश आ रही है। हड्डियों में कमजोरी की बीमारी से जूझ रहा हर सातवां रोगी दांतों में कमजोरी की समस्या से भी पीड़ित है। हड्डियों की कमजोरी को ओस्टियोपोरोसिस कहा जाता है। इसके अलावा कई ऐसे मरीज होते हैं जिनको साइड इफैक्ट के चलते दूसरे रोग हो जाते हैं। जबड़े कमजोर हो जाते हैं। दांतों में कमजोरी से इंफेक्शन हो जाता है।
पीजीआई में 16 मरीजों की केस स्टडी में यह जानकारी सामने आई कि ओस्टियोपोरोसिस के इलाज में ली जाने वाली दवा दांतों पर भी बुरा असर डालती है। इन मरीजों का पिछला ट्रीटमेंट ट्रैक किया गया। फिर दवा का अध्ययन किया गया। पाया गया कि इनके दुष्प्रभाव से मसूड़े कमजोर हो गए और दांतों में गैप आ गया। डॉ.सचिन व सतनाम ने बताया,किसी भी बीमारी का इलाज शुरू करने से पहले डॉक्टर को पूर्व ट्रीटमेंट हिस्ट्री जरूर बताएं। हड्डियों की कमजोरी दूर करने के लिए कई तरह की दवा इस्तेमाल की जाती है। बिस्फोस्फोनेट और डेनोसुनेव दवा के शरीर पर गलत प्रभाव डालने की जानकारी शोध में सामने आई है। इनसे दांतों में कमजोरी की बात सामने आई। कई रोगी ऐसे होते हैं जिनको दवा से दिक्कत होने लगती है।ऐसे मरीजों को डेंटल विभाग में शिफ्ट करना पड़ता है।