दांव पर कुर्सी, लेकिन बेफ्रिक क्रिकेट खेलते दिखे तेजस्वी
भ्रष्टाचार के मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का नाम सीबीआई के एफआईआर में सामने आया और इसके चलते विपक्षी पार्टियों ने उनके इस्तीफे की भी मांग की. इसके बाद आज जेड़ीयू की मीटिंग भी हुई लेकिन खुद तेजस्वी इस बात से बेअसर नजर आए.
योगी सरकार का पहला बजट, पेश किया 3 लाख 84 हजार करोड़ का बजट
आज जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू और तेजस्वी पर लगे करप्शन के आरोपों के बाद पार्टी के विधायकों, सांसदों और जिला पदाधिकारियों की बेठक बुलाई वहीं खुद तेजस्वी यादव किसी भी तरह से चिंतित नजर नहीं आए.
तेजस्वी ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी 4 तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.
जिस समय तेजस्वी की कुर्सी दांव पर लगी है उस समय वो वहां कुर्सी लगाकर खेलते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के यहां सीबीआई छापों के बाद ये बड़ी बैठक बुलाई गई.
‘बदला’ तो ठीक लेकिन अमरनाथ हमले से उठे इन सवालों के जवाब क्या देगी सरकार?
आज जेडीयू बैठक से पहले नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने कहा कि नीतीश ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति अपनाई है, नीतीश ने कभी इस नीति से समझौता नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस नीति से कोई भी समझौता नहीं होगा, चाहे कोई भी व्यक्ति हो.