राज्यराष्ट्रीय

दाउद ने किया दावा, मुंबई विस्फोट में हाथ नहीं

dawoodअहमदाबाद : कुख्यात डॉन दाउद इब्राहिम ने कथित तौर पर दावा किया है कि मुंबई के 1993 के शृंखलाबद्ध धमाकों में उसका कोई हाथ नहीं है और एक कारोबारी के तौर पर उसने भारत में लगभग 24 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है और उसका धंधा अब भी चल रहा है। एक स्थानीय गुजराती चैनल ने दाउद के साथ टेलीफोन पर इंटरव्यू का दावा करते हुए यह जानकारी प्रसारित की है। हालांकि इस इंटरव्यू और इसमें दाउद के आवाज की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। इंटरव्यू में दाउद ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को व्यवसाय के लिए एक हजार करोड़ रुपया देने का भी दावा किया है। उसने कहा कि उसका मोदी से पैसों का लेन देन था जो अब सब सेटल हो गया है। इसमें दाउद ने खुद को एक व्यवसायी बताते हुए कहा कि उसका मुंबई के बम धमाकों अथवा अल कायदा आतंकवादियों से कोई संबंध नहीं है। उसे किसी से डर नहीं लगता।
चैनल के प्रमुख पद्यकांत त्रिवेदी को कथित तौर पर दिये इस साक्षात्कार में दाउद ने दावा किया कि वह करीब 24 साल बाद किसी भारतीय मीडिया संस्थान से बात कर रहा है। उसने कहा कि वह कानून का सामना करने के लिए वापस भारत लौटना चाहता था पर कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। अब उसकी देश में वापसी में कोई रूचि नहीं है। उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनके सरकार के कामकाज पर यह कह कर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि वह राजनेताओं अथवा राजनीति के बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहता। उसने सिर्फ इतना ही कहा कि मोदी अपना काम कर रहे हैं और वह अपना काम कर रहा है। उसने कहा कि नेता कभी भी अपनी बात से पलट जाते हैं इसलिए वह उनके बारे में बात नहीं करेगा।

Related Articles

Back to top button