उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
दाऊद इब्राहिम को साथ लेकर आते मोदी : आजम खां
मेरठ. उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खां का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. आजम खां ने विरोध करते हुए कहा है कि यह राष्ट्र के साथ धोखा है. आजम खां ने कहा कि दरअसल अब यह लग रहा है कि दोनों मुल्कों के मुखिया एक हैं और अब सारा झगड़ा सिर्फ जनता के लिए बचा है.
आजम ने कहा कि 23 दिसम्बर तक संसद चली थी, उसी दिन प्रधानमंत्री को सबको बताना चाहिए था कि वो पाकिस्तान जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश से छुपा कर पाकिस्तान जाना अच्छी परंपरा नहीं है.
आजम खां ने कहा कि मोदी जी पाकिस्तान गए थे तो दाऊद इब्राहिम को साथ लेकर आते. आजम ने कहा कि आगामी 30 दिसम्बर को दाऊद का जन्मदिन है तो चार दिन और पाकिस्तान में रुककर दाऊद की सालगिरह में शरीक होकर भारत आते.