दाऊद के खास इकबाल मिर्ची की प्रॉपर्टी से जुड़ा एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल का नाम, ईडी कर रहा आरोपों की जांच
मुम्बई : प्रवर्तन निदेशालय की जांच में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सबसे करीबी इकबाल मिर्ची की सैकड़ों करोड़ की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है। ईडी की जांच में एक बड़ा नेक्सस भी सामने आया है। खबर है कि इकबाल मिर्ची और उसके परिवार से जुड़ी कई प्रोपर्टी मुम्बई और आसपास के इलाकों में मौजूद है। इनमे से एक प्रॉपर्टी तो ऐसी भी है जिसका संबंध एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल से है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और वरिष्ठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता प्रफुल्ल पटेल के परिवार की कंपनी के कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मेमन मिर्ची के परिवार के साथ वित्तीय साझेदारी और जमीन सौदे की जांच कर रही है। मिर्ची के नाम से कुख्यात दिवंगत इकबाल मेमन और प्रफुल्ल पटेल के परिवार की प्रमोटिड कंपनी के बीच वित्तीय सौदा हुआ था। पटेल के परिवार की तरफ से प्रमोटिड कंपनी मिलेनियम डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और मिर्ची परिवार के बीच हुए लीगल अग्रीमेंट (कानूनी समझौता) की ईडी की ओर से जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस सौदे में पटेल के परिवार की कंपनी मिलेनियम डेवेलपर्स को मिर्ची परिवार की ओर से एक प्लॉट दिया गया था। मिर्ची का यह प्लॉट वर्ली के नेहरू प्लेटेरियम की प्राइम लोकेशन पर था। इसी प्लॉट पर मिलेनियम डेवेलपर्स ने 15 मंजिला सीजे हाउस का निर्माण किया है। यह कमर्शियल और रिहायशी इमारत है। ईडी के यह दावे पिछले दो हफ्तों में मुंबई और बगदलूरू में की गई छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर किए गए हैं। जिसके आधार पर 18 लोगों के बयान जारी किए गए हैं। एजेंसी ने डिजिटल सबूत, ईमेल और दस्तावेजों को भी सीज किया है।