दाऊद के दिए 3 पते गलत निकले
वाशिंगटन:संयुक्त राष्ट्र की समिति ने पाया है कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकी दाऊद इब्राहिम के जो नौ पते बताए थे उनमें से तीन पते गलत हैं। इन्हें सूची से हटा दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अलकायदा प्रतिबंध समिति द्वारा सूची में से जो पते हटाए जा रहे हैं, उनमें से एक पता संयुक्त राष्ट्र में इस्लामाबाद की दूत मलीहा लोधी के आवास का है।
भारत की ओर से उपलब्ध करवाए गए छह अन्य पतों को संशोधित नहीं किया गया है…
– भारत ने यूएन को एक डोजियर में 9 पतों का उल्लेख किया था।
– भारत का कहना था कि दाऊद इन स्थानों पर अक्सर आता है।
– सुरक्षा परिषद की आईएसआईएल और अलकायदा प्रतिबंध समिति ने इस जानकारी पर संशोधन किया।
– भारत के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि सूचीबद्ध जानकारी में दाऊद का एक पता गलत था। यह पता ‘राजदूत मलीहा लोधी का था, दाउद का नहीं।’
– भारत की ओर से पिछले साल अगस्त में तैयार किए गए डोजियर में पाकिस्तान में दाऊद के नौ पते शामिल किए गए थे।
– यह इस बात का सबूत था कि दाऊद पाकिस्तान में छिपा हुआ है।