दाढ़ी बनानी हो या फिर हटाने हों अनचाहे बाल, होममेड शेविंग क्रीम का करें इस्तेमाल
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ घर में बढिय़ा शेविंग क्रीम बनाई जा सकती है, वह भी आसानी से। इसे बनाने का सामान भी महंगा नहीं होता। ये शेविंग क्रीम महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाकर दाढ़ी बनाइए या फिर हटाइए अनचाहे बाल। यह सुरिक्षत भी है और त्वचा को भी निखारने में मददगार है। जानिए शेविंग क्रीम बनाने का तरीका…
पहला तरीका शेविंग क्रीम बनाने का यह है। इसके लिए जरूरत की सामग्री है- एक चौथाई कप गरी का तेल, एक चौथाई कप शीया बटर, दो चम्मच बेकिंग सोडा, एक चौथाई कप जैतून या बादाम का तेल, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, पिपरमेंट ऑयल।
ऐसे बनाइए
शीया बटर और गरी के तेल को पिघला लें। आंच से उतारकर इसमें जैतून तेल और लैवेंडर ऑयल मिला कर अच्छी तरह से चलाएं। एक बॉटल में इसे भरकर फ्रिज में रख दें। इसके बाद इसे बाहर निकालकर पिघलने दें। पिघल जाने पर बेकिंग सोडा मिलाएं। अच्छी तरह से मिक्स करें। शेविंग क्रीम तैयार है।
दूसरा तरीका शेविंग क्रीम बनाने का यह है- एक चौथाई कप ऐलोवरा जेल, दो चम्मच वेजीटेबल ग्लिसरीन, 8 बूंदें टी ट्री ऑयल, नमक एक चम्मच, लिक्विड कैस्टाइल सोप आधा कप, गरी का तेल आधा कप, कोई भी खूशबू दार तेल की कुछ बूंदें, विटामिन ई कैप्सूल।
ऐसे बनाइए
गर्म पानी में नमक मिलाकर उसमें सभी चीजें मिला दें। एक जार में भर लें। फिर से हिलाएं। शेविंग क्रीम तैयार है। इसे लगाकर अनचाहे बालों को त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाएं हटाया जा सकता है।