जीवनशैली

दातुन करने के ये फायदे जानकर आज ही छोड़ देंगे टूथपेस्‍ट-ब्रश, भूल जाएंगे डेंटिस्‍ट का पता…

नई दिल्‍ली: दातुन करते लोग शहरों में कम दिखते हैं. गांवों में भी इसका चलन कम हुआ है. पर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप शायद टूथपेस्‍ट को छोड़ दातुन ढूंढ़ने लगेंगे.

जी हां, नीम का दातुन करने के इतने फायदे हैं जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सोचा हो. दातुन से ना केवल दांत साफ होते हैं बल्कि ये दांतों की बीमारियों से भी बचाता है.

इसका उदाहरण है आपके आसपास दातुन करने वाले लोग. आपने गौर किया होगा कि इन लोगों को दांतों की समस्‍या बहुत कम हुआ करती थीं. इसकी वजह वो फायदे हैं जो दातुन करने से मिलते हैं.  तो देर किस बात की, आप भी जानें इसके फायदों के बारे में-

– बहुत कम लोग जानते हैं कि नीम किटाणुनाशक होती है. यानी इसका प्रयोग करने से यानी इससे दातुन करने से मुंह में कीड़े नहीं लगते.
– जिस तरह से दातुन कीड़े लगने से बचाता है उसी तरह से इसके नियमित प्रयोग से मुंह से बदबू नहीं आती. ये मुंह के भीतर पस बनने से बचाव करता है.

– नीम का दातुन करने से मुंह के छाले जल्‍दी ठीक हो जाते हैं. दरअसल इस दातुन में एंटी माइक्रोबॉयल गुण होते हैं. इससे छाले जल्‍दी ठीक होते हैं.
– इससे मसूढ़े मजबूत होते हैं. बुढ़ापे में दांत जल्‍दी नहीं गिरते.

– दातुन करने से दांतों में जमा पीलापन दूर हो जाता है.
– आपको जानकर हैरानी होगी कि दातुन करना एक अच्‍छी एक्‍सरसाइज भी है. दातुन को चबाने से मसूढ़ों की एक्‍सरसाइज होती है.
– इसे चबाने और फिर ब्रश की तरह यूज करने के दौरन जीभ भी साफ हो जाती है.

Related Articles

Back to top button