
दादरी कांडः यूपी सरकार ने केन्द्र सरकार को सौंपी रिपोर्ट
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
लखनऊः केन्द्र सरकार ने दादरी में हुए हत्याकांड के बारे में यूपी सरकार से इस हत्याकांड की रिपोर्ट मांगी थी। यूपी सरकार ने दादरी हत्याकांड मामले में केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में ‘बीफ’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया। ‘बीफ’ की जगह पर प्रतिबंधित पशु का मीट लिखा गया है। यूपी सरकार ने दादरी का दौरा करने वाले नेताओं का ब्योरा भी केंद्र सरकार को दिया है। यूपी सरकार का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी रिपोर्ट भेजी जाएगी। आपकों बता दें कि, बीते दिनों दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के चलते एक मुस्लिम की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसके बाद से यह मामला चर्चा में बना हुआ है।दादरी मामले पर फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने सोमवार को अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में दिए गए लेक्चर में कहा था, “इस तरह की घटनाएं देश की इमेज खराब करती है। हमें इस तरह के मामलों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।”