दादरी कांड को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने पर अड़े आजम
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मना करने के बाद भी उन्हीं की सरकार में मंत्री आजम खान दादरी कांड की शिकायत संयुक्त राष्ट्र में करने पर अमादा हैं। आजम खान ने सोमवार को कहा कि भले ही मुझसे मेरा मंत्री पद छिन जाए, पर मैं दादरी घटना को यूएन तक जरूर पहुंचाऊंगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सपा सरकार को खुली चुनौती दी है। आजम खान ने कहा कि वे मंत्री पद की कुर्बानी के लिए तैयार हैं। दादरी कांड को यूएन में ले जाने के मामले में पार्टी का विरोध झेल रहे अखिलेश सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान ने कहा कि अगर मंत्री पद जाता है, तो चला जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी जब चाहे उन्हें काफिले से अलग कर दे।
मुरादाबाद में आजम ने कहा कि मैं एक जिम्मेदार पद पर बैठा हूं, अगर मुझे दादरी कांड को यूएन ले जाने से रोका गया तो अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। ये बात मैंने बड़े नेताओं को भी बता दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दादरी हत्याकांड को लेकर सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खान को सलाह दी है कि वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) लेकर न जाएं, क्योंकि घर का मामला बाहर ले जाना ठीक नहीं है।