उत्तर प्रदेशलखनऊ
दादरी की घटना हमारे सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण :सिद्धार्थ
लखनऊ 05 अक्टूबर।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि हमारे सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी देश गुजरात के दंगे के दंश को भूल भी नहीं पाया था कि मुजफ्फरनगर की घटना से यहां की अमन पसन्द जनता उसे भूलकर अपनी जरूरतों के साथ समाज के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करते हुए इन स्वार्थपूर्ण राजनीतिक दलों से खुद को बचाने का प्रयास कर ही रही थी कि दादरी की जघन्य घटना ने भारतीय समाज को झकझोर दिया है। जब भी भारत के किसी भी हिस्से में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होती है उसी समय कट्टरपंथी शक्तियां चाहे वह आर0एस0एस0 अथवा भाजपा के रूप में हों या वह शक्तियां जो मोहम्मद आजम खां जैसे नेताओं के रूप में इनके हाथ की कठपुतली हैं येन-केन-प्रकारेण साम्प्रदायिक सौहार्द को छिन्न भिन्न करने पर उतर आती हैं।प्रधानमंत्री मोदी और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव मुजफ्फरनगर के दर्दनाक दंगे पर खामोश रहे और अब दादरी पर भी इनकी चुप्पी इनके मंसूबों को दर्शा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि कंाग्रेस के साठ वर्षों के शासनकाल में जब भारत में एक सुई का भी निर्माण नहीं होता था। खेत खलिहानों में पानी नहीं होता था। कल-कारखाने जिससे रोजी रोजगार के अवसर उपलब्ध होते उस अभावों से निकालकर कांग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेताओं पं0 जवाहर लाल नेहरू, स्व0 लाल बहादुर शास्त्री, स्व0 इन्दिरा गांधी, 21वीं सदी के महानायक स्व0 राजीव गांधी और दुनिया में देश को आर्थिक तरक्की पर पहुंचाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 पी0वी0 नरसिंहराव सहित डाॅ0 मनमोहन सिंह जिनके नेतृत्व में विश्व में भारत आज तीसरी शक्ति बनकर उभरा है ऐसे समय में वह लोग जिन्होने आजादी की लड़ाई में भागीदारी भी सुनिश्चित नहीं किया था आज सत्ता पर काबिज होकर भारत को बुनियादी जरूरतों से भटकाकर देश को बांटना चाहते हैं।