फीचर्डराष्ट्रीय

दादरी केस में एक और फोरेंसिक रिपोर्ट आई- गोमांस ही था अखलाक के घर मिला मीट

एजेंसी/ dadri_146469358787_650x425_053116045539दादरी में अखलाक की हत्या मामले में नोएडा पुलिस ने मीट सैंपल की फोरेंसिक रिपोर्ट मंगलवार को पेश की. रिपोर्ट के मुताबिक अखलाक के घर मिले मीट के सैंपल के गोमांस होने की पुष्टि हुई है.

मथुरा की वेटरनेरी एंड एनिमल हजबेंड्री की फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन लैब की तरफ से ये रिपोर्ट तैयार की गई है. दादरी के वेटरनेरी हॉस्पिटल को पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सैंपल की केमिकल जांच के आधार पर इसे गाय या इसके बच्चे का पाया गया है.’

पहली रिपोर्ट में पाया गया था बकरे का मांस
इससे पहले भी मांस की एक फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके मुताबिक अखलाक के घर मिले मांस के नमूने बकरे के थे.

गोमांस की अफवाह पर हुई थी हत्या
28 सितंबर 2015 को दादरी के बिसाड़ा गांव में करीब 200 लोगों ने 52 साल के मोहम्मद अखलाक और उनके 22 साल के बेटे दानिश के घर पर हमला कर उनकी बेरहमी से पिटाई की थी. दरअसल अफवाह फैल गई थी कि अखलाक के परिवार ने गोमांस खाया है. इस घटना में अखलाक की मौत हो गई थी जबकि दानिश गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस मामले में एक स्थानीय बीजेपी नेता और उसके रिश्तेदारों समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Related Articles

Back to top button