फीचर्डराष्ट्रीय

दादरी घटना को सांप्रदायिक रंग दे रहा है विपक्ष: मोदी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
modi dadariनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दादरी घटना की कडी निंदा करते हुए इसे सांप्रदायिक रंग देने के लिए विपक्ष की आलोचना की है। एक निजी टेलीविजन चैनल से भेंटवार्ता में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इस घटना से बहुत दुख पहुंचा है। यह एक निंदनीय घटना है। लेकिन इसका केन्द्र से कुछ लेना देना नहीं है यह पूरी तरह से कानून और व्यवस्था का मामला है जिसकी पूरी जिम्मेदारी उस राज्य सरकार की है जहां यह घटना हुई है। मोदी ने कहा कि विपक्ष अपने राजनीतिक फायदे के लिए इसे सांप्रदायिक रंग दे रहा है। देश में एकजुटता बेहद जरुरी है। देश का विकास सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे से ही संभव है। प्रधानमंत्री के इस बयान को उन लोगों के लिए एक कडा संदेश समझा जा रहा है जो दादरी घटना को लेकर देश में सांप्रदायिक सौहार्द को अपने राजनीतिक फायदे के लिए बिगाडने की जुगत में हैं। इस बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया में कहा है कि दादरी घटना के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार भाजपा नेताओं के खिलाफ मोदी ने अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर मोदी दादरी घटना से इतने ही आहत हैं तो वह इस घटना का परोक्ष रुप से समर्थन करने वाले भाजपा के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते।’ उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले महीने उग्र भीड ने एक व्यक्ति मोहम्मद अखलाक की गोमांस पकाने की अफवाह के चलते पीट कर हत्या कर दी थी। इस घटना में अखलाक का बेदा दानिश को भी गंभीर चोटें आईं।

Related Articles

Back to top button