व्यापार

दाम घटाने के लिए दालों का बफर स्टॉक बनाएगी सरकार : जेतली

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
jetalyनई दिल्ली: दालों के दाम 190 रुपए किलो की ऊंचाई तक पहुंचने के बीच सरकार ने आज बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए अनेक उपायों की घोषणा की। सरकार ने कहा कि वह दालों का आयात करेगी और दाम कम रखने के लिये मूल्य स्थिरीकरण कोष का इस्तेमाल करने के साथ ही दालों का बफर स्टाक बनाएगी। वित्त मंत्री अरूण जेतली की अध्यक्षता में अंतर-मंत्रालयी समूह ने घरेलू बाजार में मूल्य स्थिति की समीक्षा की। देश भर के खुदरा बाजारों में दालों की कीमत 187 से 190 रुपए किलो तक पहुंच गई है। जेतली ने कहा कि सरकार ने 500 करोड़ रुपए के मूल्य स्थिरीकरण कोष के इस्तेमाल का निर्णय किया है। इसका उपयोग दालों के परिवहन, रखरखाव, मिलिंग और प्रसंस्करण के लिये किया जाएगा ताकि आयातित दालों की लागत में कमी लाई जा सके। इससे आपूर्ति बढ़ाने तथा कम कीमत पर खुदरा बाजार में दाल उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। साथ ही राज्यों से मुंबई के समीप जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह समेत अन्य बंदरगाहों पर पड़े दाल भंडार को उठाने के लिए कहा है।
जेटली ने कहा कि आपूर्ति बाधाओं से निपटने के लिये सरकार ने मुख्य रूप से आयात के जरिए दालों का बफर स्टाक तैयार करने का निर्णय किया है। अंतर-मंत्रालयी समूह की बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘‘जेएनपीटी पर कुछ भंडार उपलब्ध होने को ध्यान में रखते हुए समूह नेे भविष्य में इस प्रकार की समस्या से निपटने के लिये मुथ्य रूप से आयात के जरिए दालों का बफर स्टाक बनाने का फैसला किया है।’’

Related Articles

Back to top button