दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से करें अधिकारी: कलराज मिश्र
-अरुण राव
देवरिया। केन्द्रीय मंत्री सूक्ष्मए लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार, सांसद देवरिया कलराज मिश्र ने कहा है कि जन कल्याणकारी योजनाये गरीबो के हित में संचालित की जाती है और उसका लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहॅुचना चाहिये। योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रुप से कराने का दायित्व अधिकारियों का होता है। अधिकारी गण अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठाए ईमानदारी एवं लगन के साथ करें तथा टीम भावना के साथ कार्य होने चाहिए। विकास संबंधी जो भी कार्य क्षेत्र में कराये जाये उसकी जानकारी क्षेत्रिय जन.प्रतिनिधियों को अवश्य दी जाये क्योकि जन प्रतिनिधि जनता के प्रति जबाबदेह होता है। उक्त निर्देश मंत्री श्री मिश्र ने गांधी सभागार विकास भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक दिशा की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि 15 जून तक सभी सडके गढ्ढा मुक्त होनी चाहिये। प्रधान मंत्री आवास योजना; शहरीद्ध की समीक्षा के दौरान मिश्र ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना.सबके लिये आवास; (शहरीद्ध वर्ष 2022 तक शहरी क्षेत्र के सभी पात्र परिवारोध्लाभार्थियों को आवास प्रदान करने के लिये केन्द्रीय सहायता प्रदान किया जायेगा इसके अन्तर्गत आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग जिनकी वार्षिक आय रुपये 3 लाख एवं निम्न आय वर्ग के परिवारो जिनकी वार्षिक आय रुपये 6 लाख तक वर्ग वाले परिवार माने जायेगें इसमें 30 वर्ग मीटर कारपेट क्षेत्र तक के आवासो के निर्माण सहायता प्रदान किये जाने का प्रविधान है।