दारुल उलूम ने किया फरमान जारी ,मुस्लिम भी शान से फहराए तिरंगा
सहारनपुर: दारुल उलूम देवबंद ने सभी मदरसा स्कूल और मुस्लिम प्रतिष्ठानों को ये फरमान जारी किया है कि वे स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाए। दारुल ने सभी स्कूलों में निर्देश दिए हैं कि बच्चे 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराए और आजादी का जश्न मनाए । सभी मुस्लिम संगठनों को हिदायत दी गई है कि वे भी ये दिन उत्साह के साथ मनाए। दारुल उलूम के प्रेस सचिव मौलाना अशरफ उस्मानी ने कहा, ये हमारा देश है, हमारी जमीन है, हमारा घर है । हम यहां शान से रहेंगे । हम सबको ये साफ कर देना चाहते हैं कि हमारी पहचान पर कोई शक ना करे । हर मुस्लिम को स्वतंत्रता दिवस मनाने का अधिकार है और देश की आजादी की खुशी में हिस्सा लेने का भी हक है । सभी मदरसा में तीन रंग के तिरंगे लहराए जाएंगे । सभी मुस्लिम अपने घरों की छत के ऊपर तिरंगा फहराएंगे। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग मानते हैं कि मदरसे आजादी के जश्न में शरीक नहीं होते। उन्होंने कहा, पहले ऐसे माना जाता था कि मुस्लिम 15 अगस्त नहीं मनाते लेकिन ऐसा नहीं है। हम बस अपनी खुशी और जश्न दिखाते नहीं हैं। उन्होंने बताया कि दारुल उलूम भी इस अवसर में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दारुल उलूम देवबंद इस बार जिया-उल-हक चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जमीयत उलेमा-ए-हिंद भी तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में हिस्सा लेगा। उन्होंने कहा, ‘उलेमाओं ने आजादी की लड़ाई में भी अहम रोल निभाया है।