व्यापार
दालों के खुदरा दाम 6 प्रतिशत घटे: सरकार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: सरकार ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान दालों की खुदरा कीमतों में 6 प्रतिशत की कमी आई है। नई फसल आने के बाद दाम और घटेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों से मिली बाजार रिपोर्टों के अनुसार दालों के खुदरा दाम नीचे आने लगे हैं। जमाखोरों से जब्त की गई दालों को बाजार में उतारने की प्रक्रिया तेज की गई है। नई फसल की आवक भी शुरू हो गई है। इससे आगे चलकर दाम और घटेंगे। कल तुअर या अरहर दाल के औसत दाम 3.59 प्रतिशत घटकर 152.11 रुपए प्रति किलो पर आ गए। एक सप्ताह पहले यह 157.77 रुपए किलो पर थे। इसी तरह उड़द के दाम 6.08 प्रतिशत घटकर एक सप्ताह पहले के 150.43 रुपए किलो से 141.28 रुपए किलो पर आ गए हैं। वहीं मूंग दाल के दाम 1.56 प्रतिशत घटकर 109.45 रुपए किलो पर आ गए हैं।