नई दिल्ली (एजेंसी)। एक दिन पहले आदर्श हाउसिंग सोसायटी में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार को सार्वजनिक रूप से झिड़की लगाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को यह कहकर आलोचना की कि यह ‘गुस्सा दिखावटी’ है और अपनी छवि बनाने के लिए ‘बनावटी असंतोष’ है। पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा ‘‘यह दिखावटी गुस्सा था। यह दिखाने के लिए मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ हूं यह गुस्सा कृत्रिम था।’’ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गहन चिंतन बैठक के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था ‘‘जहां तक भ्रष्टाचार का संबंध है किसी को भी बचाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।’’ राहुल ने यह भी कहा था कि आदर्श हाउसिंग सोसायटी आवंटन पर रिपोर्ट पर महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को विचार करना चाहिए। राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलीजुली सरकार चलाने वाली कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को आदर्श सोसायटी पर रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने के बाद खारिज कर दिया।