दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा, नवाज की नातिन की शादी में दाऊद भी हुआ था शामिल!
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/Untitled-318.jpg)
रायपुर . छत्तीसगढ़ एक पत्रकार ने भारत के मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है. दावे में पत्रकार ने कहा कि पिछले महीने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नतिनी की शादी में दाऊद भी शामिल थे.
दिग्विजय ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ”सुना है कि नवाज़ शरीफ़ की नातिन की शादी में दाऊद भी आया था. ये शादी थी या भारतीय दंगाइयों का महासम्मेलन – एक मित्र द्वारा.’सुना है कि नवाज़ शरीफ़ की नातिन की शादी में दाऊद भी आया था ये शादी थी या भारतीय दंगाइयों का महासम्मेलन -एक मित्र द्वाराआपको बता दें खास बात ये है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नतिनी की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी. इस शादी में दाऊद की मौजूदगी से यह फिर साफ हो गया है कि नवाज शरीफ भारत को छल रहे हैं.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक तरफ भारत से नए रिश्तों की बातें, गर्मजोशी भरी मुलाकातें कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर भारत के मोस्ट वांटेड दुश्मन को न्यौते दे रहे है.