लखनऊ

दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी के नागरम इलाके में गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े दौड़कर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने पड़ताल के दौरान हत्या के आरोप में दो आरोपियों रोहित और सौरभ उर्फ़ जट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे के घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा और बाइक भी बरामद किया है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि कठौता गोमतीनगर का रहने वाला संतोष कुमार लोध (27) पुत्र मुलहीराम अपनी ससुराल कुबहारा गांव गांव नगराम में रहता है। गुरुवार को वह अपने पड़ोसी राजेंद्र के साथ किसी काम के सिलसिले में समेसी गांव गया था। दोपहर करीब 3:30 बजे वह कुबहारा गांव गांव के निकट पहुंचा था तभी तो बाइक सवार बदमाश आ गए। बदमाशों ने संतोष से कहा कि साइड में नहीं चल सकते उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके गोली मार दी थी। गोली संतोष के पीठ में जा धंसी थी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर गया था। दिनदहाड़े हुई इस दुःसाहसिक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जबकि उसका साथी राजेन्द्र कुमार बच गया था। परिजनों ने थाने में हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

Related Articles

Back to top button