दिनांक – 30 मई, 2017, दिन – मंगलवार , जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/panchmukhi_16_04_2016.jpg)
मेष : आज का दिन आप के लिये बहुत अच्छा होगा। धन प्राप्ति के योग है। सामाजिक स्तर में सम्मान बढेगा।
वृष : वाणी में बदलाव लाने की जरुरत है ।बनते हुवे काम बिगड़ेंगे । प्रेम सम्बन्धो में दूरियां बढेगी ।
मिथुन : साहसिक कार्यो में रुची बढेगी। फसे हुवे पैसे आने के योग है । परिवार में मांगलिक कार्यो का सन्देश मिल सकता है।
कर्क : मन को एकाग्रचित रखे । नकारात्मक सोचो और लोगो को दूर रखे । निवेश को समझ कर करे।
सिंह : आप के स्वाभाव का लोग फायदा उठा सकते है । जल्द भरोसे न करे । पैसे उधार देने से बचे।
कन्या : अनदेखी बातो पर भरोसा कर के प्रेम संबंधो में दुरिया आएगी । जल्द फैशले से बचे सोच समझ के काम करे।
तुला : प्रशासनिक और राजनैतिक लाभ मिलने के अवसर प्राप्त होंगे। विरोधियो से बचे । लोगो पर भरोसे कम रखे।
वृश्चिक : भाइयो से मत भेद बढेगे । माता पिता की सेवा करे । बिगड़े हुवे काम बन सकते है।
धनु : मन में प्रसन्नता बनी रहेगी । मित्रो का सहयोग मिलेगा । पेट से जुडी समस्या बन सकती है।
मकर : मन में आई बात को तुरंत न बोले सामाजिक उपहास हो सकता है। व्यर्थ खर्च बनेगे
कुम्भ : विरोधी शांत होंगे । धन लाभ के योग है ।नए कामो में रूचि बनेगी। धार्मिक कार्य होंगे।
मीन : आप की सूझबुझ से बिगड़े हुवे कम बन सकते है। विरोधियो से बचे । पुत्र सुख़ के संकेत मिलेगे।