मनोरंजन

‘दिलवाले’ का पहला गाना लॉन्च, शाहरूख-काजोल की पर्दे पर दिखी हॉट केमेस्ट्री

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- 95075-433283-geruaनई दिल्ली: फिल्म ‘दिलवाले’ का पहला गाना लॉन्च कर दिया गया है। ‘रंग दे मोहे तू गेरुआ…’ गाने में लंबे समय बाद शाहरुख खान और काजोल की शानदार केमेस्ट्री दिख रही है। गाने का फिल्मांकन बेहद खूबसूरत है।

इस गाने को अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। इस गाने का पिक्चराइजेशन बेहद खूबसूरत है।  रोहित शेट्टी की इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सोमन लीड रोल में हैं। फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होनी है।

गाने का VIDEO देखने के लिए CLICK करें

Gerua - Shah Rukh Khan | Kajol | Dilwale | Pritam | Arijit Singh | Antara Mitra

 

 

Related Articles

Back to top button